पिथौरागढ़ के राजस्व क्षेत्र इग्यारह देवी के बेड़ा गांव में हुई चनर राम की हत्या के पीछे थप्पड़ का बदला लेने की बात सामने आई है इस बात का खुलासा शुक्रवार को एसपी लोकेश्वर सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को बेड़ा क्षेत्र में बच्चा होने की खुशी में खेल कार्यक्रम थे। इसमें चनर राम भी मौजूद था। मुख्य आरोपी कृष्णा सिंह और खीम सिंह ने चनर राम के साथ कार्यक्रम से लौटने के दौरान मारपीट की जिससे वह पानी की टंकी के पास गिर गयाअब पुलिस तीसरे आरोपी खीम सिंह की तलाश कर रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे, एसआई मंगल सिंह, शंकर सिंह, सुरेश कंबोज, दिनेश चंद्र सिंह, प्रकाश पांडे, योगेश कुमार, हेम तिवारी, बेड़ीनाग थानाध्यक्ष मनोज पांडे, चौकोड़ी चौकी प्रभारी बसंत पंत, सर्विलांस सेल प्रभारी प्रियंका इजराल आदि शामिल थे