मेडिट्रिना हॉस्पिटल, देहरादून जो विगत एक वर्ष से हृदय रोग इकाई में अपनी सेवाए कर रहा।

मेडिट्रिना हॉस्पिटल, देहरादून जो विगत एक वर्ष से हृदय रोग इकाई में अपनी सेवाए कर रहा है। इस दौरान अस्पताल में कई प्रकार के इनवेसिव (ऑपरेशन से) और नॉन इनवेसिव (बिना ऑपरेशन के) हृदय की बीमरियों का सफल इलाज किया गया। अस्पताल का एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष में मेडिट्रिना हॉस्पिटल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

डॉ. इरफ़ान याकूब भट्ट(वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, मेडिट्रिना हॉस्पिटल) की अगुवाई में संचालित कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि डॉ नीरज अवस्थी (जन्मजात हृदय रोग विशेषज्ञ निदेशक बाल रोग विशेषज्ञ, फोर्टिस एस्कॉर्टर्स हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली) की उपस्थिति

सफलतापूर्वक किया गया। कार्यशाला में जन्म से दिल की बीमरियों से जूझ रहे दस बच्चों का, जैसे हृदय में छेद वा का सिकुड़ना जैसी बीमारियों का निःशुल्क इलाज बिना ऑपरेशन के किया गया। आमतौर पर जन्मजात हृदय रोग (CHD) का इलाज ओपन हार्ट (सर्जरी) द्वारा किया जात है परंतु कार्यशाला के चलते ये इलाज बिना किसी ऑपरेशन के किया गया। जिसमे नस के जरिये हृदय दोष (Heart Defect) को डिवाइस से बंद किया गया।

 

वर्कशॉप और कंथलेन टीम का नेतृत्व डॉ. इरफान याकूब भट्ट के द्वारा किया गया जिसमे नवीन ज्याल, दीपू एस राजन, अरुण मनवाल, सोनाली व एनेस्थीसिया टीम का नेतृत्व डॉ सुभोजित साहू और सीटीएस सपोर्ट बैंक अप टीम का नेतृत्व डॉ. विकास सिंह सीट सर्जन मेडिट्रिना हॉस्पिटल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here