डीएम ने मिजल्स रूबेला वैक्सीनेशन के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में मिजल्स रूबेला वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन हेतु विकासखण्डवार बच्चों का विवरण प्राप्त करते हुए शिविर लगाकर टीकाकरण करवायें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित नर्सरी स्कूल से 05 साल के बच्चों का विवरण प्राप्त कर उपलब्ध करायें साथ ही आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को इस कार्य में लगाया जाए। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों में दाखिला देने से पूर्व वैक्सीनेशन कार्ड चैक कर लिया जाए, जिससे बच्चे का सम्पूर्ण टीकाकरण हुआ है अन्यथा नही की जानकारी मिल सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन हेतु योजना तैयार करते हुए शत्प्रतिशत टीकाकरण करवाये। बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्ष 2022 में 39 तथा वर्ष 2023 मे अभी तक 43 संक्रमित चिन्हित हुए। उन्होंने ब्लाॅकवार कार्यक्रम निर्धारित करते हुए टीकाकरण उत्सव कार्यक्रम संचालित कर बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित करें तथा कार्यक्रम प्रचार-प्रसार करे जिससे अधिक से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ नरेन्द्र कुमार, डाॅ0 राजीव दीक्षित, डाॅ0 विकास शर्मा, डाॅ पीएस रावत, डाॅ वन्दना सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक प्रदीप रावत सहित एमओआईसी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here