प्रस्तावित एम0एस0एम0ई0 नीति के लिए उद्योग संघों से सुझाव प्राप्त किए

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में प्रस्तावित एम0एस0एम0ई0 नीति 2023 के सम्बन्ध बैठक आयोजित करते हुए विभिन्न उद्योग संघों से सुझाव प्राप्त किये गए। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य में नये उद्योग के साथ ही पुराने उद्योग भी स्थापित रहे इसके लिए प्रभावी नीति तैयार करने हेतु सुझाव प्राप्त किये जा रहे। उन्होंने महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द को निर्देशित किया कि उद्योग संघो के प्रतिनिधियों एवं उद्योगपतियों द्वारा दिए गए सुझावों को संकलित करते हुए शासन को प्रेषित करें।
उद्योगपतियों ने जिलाधिकारी के सम्मुख अपने सुझाव रखे जिनमें प्रमुख सुझावों में उंचाई 800 मीटर के स्थान पर पूर्व की भांति 600 मीटर रखने, 1-5 करोड़ तक उद्योगों को ध्यान रखते हुए नीति बनाई जाए। साथ ही परिवहन सब्सिडी, सोलर को उद्योग में सम्मिलित करने, कैपिटल सब्सिडी 07 वर्ष के स्थान पर एक ही समय करने तथा स्टाम्प ड्यूटी में छूट रखने आदि सुझाव दिए गए। बैठक में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, अध्यक्ष आई.ए यू पंकज गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, तरूण गोयल, अनशुमन गोयल, राहुल जैन आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here