गर्भ गृह में रूपए बरसाने वाली महिला पर होगी कार्यवाही

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में रुपए बरसाने वाली महिला के खिलाफ मंदिर समिति कठोर कार्रवाई करेगी। साथ ही मंदिर समिति मंदिर के अंदर मोबाइल के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है।
श्री केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में एक महिला द्वारा रूपए बरसाए जाने संबंधी वीडियो का संज्ञान लेते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है और प्रकरण में तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी बात करके दोषियों के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई करने को कहा है। वहीं मंदिर समिति के मुख्य कार्य अधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है तथा महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर के अंदर मोबाइल के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने पर भी विचार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here