23.2 C
Dehradun
Saturday, October 19, 2024

फ्री जल के साथ स्वच्छ भारत मिशन को प्रमोट करेगा जीजी बाजार

आज देहरादून के प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें फ्री जल की लॉन्चिंग राजपुर विधायक खजान दास, समाजसेवी  जय सिंह और प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा  द्वारा कि गई जो कि देश के हर भारतीय के लिए फ्री जल किया गया हमारा उद्देश्य ये है कि हमारा एक एप है जो gg बाजार के नाम से है जिसमे कि हम गराहको को सस्ता और अच्छा समान उनको देते है तो फ्री जल को लॉन्च करने का हमारा उद्देश्य ये है कि जो भि लोग हमसे फ्री जल लेंगे हम उनके फोन मै अपना gg एप डाउनलोड करायेंगे और जो भि पानी कि बोटेलिस् होती हम उनको रीसाइक्लिंग भि करेगे और इसके साथ साथ हम स्वच्छ भारत मिशन को भि प्रमोट करे है

 

 

चीफ गेस्ट महोदय, स्पेशल गेस्ट महोदय, ए एस राणा और मीडिया पदाधिकारी एवं उपस्थित सभी सम्मानित साथियों को हम बताना चाहते हैं की जो जीजी बाजार सालों से अपनी सेवाएं मार्केट में किसी न किसी रूप में देता आ रहा है आज वह जीजी बाजार एक समाज सेवा के रूप में अपना एक प्रोडक्ट संपूर्ण उत्तराखंड एवं संपूर्ण भारत के लिए मार्केट में ला रहा है क्योंकि यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जोकि हमारे जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण अंग है जिसके बिना जीवन यापन करना बहुत ही मुश्किल है मार्केट में यह प्रोडक्ट आमतौर पर खरीदना पड़ता है परंतु हमारे जीजी बाजार ने यह प्रोडक्ट हर भारतीय के लिए बिल्कुल मुफ्त रखा है जिससे हमारे जीजी बाजार को एक नई पहचान मिले। जिससे हर इंसान जीजी बाजार को जाने और अपने घर या अपने जीवन में उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं को एक अच्छे रेट पर या जिसे कह सकते हैं कि डायरेक्ट कंपनी रेट पर हमारे जीजी बाजार मोबाइल ऐप द्वारा खरीदे यह उद्देश्य हमारी कंपनी के डायरेक्टर ए एस राणा सीईओ डॉ विवेक मलिक सीओओ श्रीमान सौरभ पाल सूर्यवंशी एवं हमारी कंपनी के महत्वपूर्ण अंग श्रीमान भूपेंद्र चौहान जी, कुमारी शिवानी शर्मा, मोहम्मद फैज जी एवं श्रीमान पंकज जी ने एक उद्देश्य या एक सपना मार्केट के लिए लिया कि हम लोगों को सस्ते से सस्ता सामान अच्छी कंपनी का उनके घर तक पहुंचा कर दें, उसके लिए लोगों को जीजी बाजार के बारे में जानने की आवश्यकता थी तो हमने यह प्रोडक्ट इसीलिए फ्री दिया ताकि लोग हमारे जीजी बाजार को ज्यादा से ज्यादा जान ले और जिससे हम थोड़ी सी मानव सेवा भी कर लें। इस कार्य के लिए हमें लॉजिस्टिक्स की भी आवश्यकता थी उसके लिए हमारी ही कंपनी का ही दूसरा अंग यूकेबी लॉजिस्टिक्स जिसको श्रीमान राज श्रीवास्तव जी, श्रीमान दिवाकर श्रीवास्तव जी एवं श्रीमान अमित जी संभालते हैं जो कि घर घर सामान पहुंचाने का कार्य करते हैं, इन लोगो के ऊपर अब यह जिम्मेदारी भी रहेगी कि अपने यूकेबी लॉजिस्टिक्स के माध्यम से यह प्रोडक्ट हर भारतीय तक फ्री पहुंचाया जाए। अभी तक हमारा जीजी बाजार इतना पॉपुलर नहीं हुआ था की हर भारतीय को उसकी जानकारी हो तो हमारी कंपनी के टोटल सीनियर अथॉरिटी ने एक संकल्प लिया कि इस जीजी बाजार मोबाइल ऐप को लोगों तक पहुंचाने के लिए या हर मोबाइल हर घर में पहुंचाने के लिए कोई ऐसा कार्य किया जाए कि जिससे मानव सेवा के साथ-साथ पर्यावरण को भी विशेष ध्यान रखा जाए और हमारी पृथ्वी पर बढ़ रही गंदगी का भी विशेष ध्यान रखा जाए जिसे स्वच्छ भारत अभियान को एक तेजी मिले पर्यावरण संतुलन करने में सहायक हो एवं जन सेवा हो क्योंकि आज भी बहुत से राज्यों में वहां के लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होते हैं साधन होने के बावजूद भी शुद्ध मिनरल पानी नहीं पी पाते इसीलिए जीजी बाजार लाया है अपना फ्री जल जो कि हर भारतीय के लिए होगा बिल्कुल निशुल्क आज हम देहरादून से इसको अपने माननीयो द्वारा इसका वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त करना चाहते हैं ताकि हमारे देहरादून और हमारे उत्तराखंड को एक और नाम से जाना जाए कि सिर्फ यही एक ऐसा राज्य है कि जो कि अपने देव भूमि पर निर्मित बना शुद्ध मिनरल जल फ्री जल के रूप में हर भारतीय को पीला सकता है। हमारी भूमि देवभूमि है जहां की चार धाम यात्रा पूरे विश्व के ऐसी यात्रा है जहां पर लाखों-करोड़ों लोग हमारे प्रदेश में आते हैं, हमारे हर की पौड़ी हरिद्वार योग नगरी ऋषिकेश आदि जगहों हर साल लाखो लोग आते हैं एवं टूरिस्ट बनके भी हर साल करोड़ों लोग हमारे उत्तराखंड में आते हैं जिनको यह पानी हम मुफ्त में पिलाएंगे और उनके द्वारा फेंकी गई प्लास्टिक की बोतल जो कि हमारी मां गंगा नदी में पड़ी मिलती है हमारे उत्तराखंड के नदी नालों में पड़ी मिलती है जिससे कि कहीं ना कहीं देखते हैं कि पानी का बहाव रुक जाता है क्योंकि प्लास्टिक एक ऐसी चीज है यह जोकि खुद गलती भी नहीं है क्योंकि यह प्लास्टिक होती है तो हमारी कंपनी ने इसको रीसाइकल करने का भी जिम्मा उठाया है जिसके बदले हमारी कंपनी एक कूड़ा बीनने वाले से लेकर और एक बेरोजगार युवक तक को रोजगार भी इसके माध्यम से प्रदान करेगा जिससे उत्तराखंड के हजारों लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा ओर भारत में लाखों लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। इसी का उद्देश्य लेकर आज हमारी कंपनी जो कि 10 वर्षों से मार्केट में किसी न किसी रूप में कार्य करती आ रही थी आज वह हर भारतीय की जुबान पर आने के लिए कार्य करेंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!