एम्स गेट पर कुछ लोगों के उपर लाठियों से हमला, सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश। एम्स में गुरुवार की देर रात स्थानीय कुछ लोगों का सुरक्षा गार्डों के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि यह लोग चमोली हादसे में झुलसे लोग का हाल जानने जा रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने विवाद के बीच इन लोगों पर लाठियों से हमला किया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एम्स प्रशासन के अनुसार इमरजेंसी के रेड एरिया में किसी को जाने की अनुमति नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी।
ऋषिकेश के शिवाजी नगर निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी ने देर रात के इस मामले में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया कि वह कुछ पत्रकारों के साथ चमोली के लोग का हाल जानने के लिए जा रहे थे। गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और उनके अधिकारियों ने उनके साथ अभद्रता की। ग्रुप बनाकर हम पर लाठियों से हमला किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। उधर एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि चमोली हादसे में झुलसे लोग को इमरजेंसी के रेड एरिया में रखा गया है। झुलसा होने के कारण संक्रमण का भी खतरा है। हाल जानने के लिए दिन का समय होता है, वैसे भी ऐसे मामले में संक्रमण का ज्यादा खतरा है। हर किसी को मरीजों से मिलने की अनुमति नहीं दी जा सकती। मामले की एम्स प्रशासन भी जांच करा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here