वैश्य महासंघ ने राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष बनने पर नरेश बंसल को दी बधाई, सम्मानित किया

देहरादून। भारतीय वैश्य महासंघ उत्तराखंड ने अपने संरक्षक नरेश बंसल को भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की अति महत्वपूर्ण टीम में सम्मिलित कर राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष का दायित्व दिये जाने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान वितरण किया तथा समाज की ओर से शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि यह समाज के निरन्तर निस्वार्थ सेवा भाव तथा प्रखर राष्ट्र भक्तिपूर्ण ईमानदार साख का परिणाम है कि देश एवं पार्टी के अमृत काल में 2024 के लोकसभा चुनाव के काल में नरेश बंसल को यह अत्यंत महत्वपूर्ण अर्थ सम्बन्धी दायित्व प्रदान किया है। उन्हांेने आशा व्यक्त की कि बंसल निश्चित रूप से अपने उल्लेखनीय कार्य संपादन से अपने समाज, प्रदेश एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद गोयल, पुनीत मित्तल, विनोद गोयल, संजीव गुप्ता, अनिल गोयल, कके गर्ग आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here