शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार को लेकर २० अगस्त २०२३ को इक्फ़ाई बिज़नेस स्कूल (आइ बी एस) की ओर से रीजनल प्रिंसिपल कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान आधुनिक तकनीक एवं संसाधनों से शिक्षा में सुधार की बात कही गई। सुभाष रोड स्थित पैसिफिक होटल देहरादून में आयोजित हुई इस कार्यशाला में उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश पश्चिम क्षेत्र के प्रमुख कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के डीन डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल ने भाग लिया। कार्यशाला में बताया गया की शिक्षण के क्षेत्र में नए शिक्षण के क्षेत्र में नए और व्यवहारिकता से कई नए आयाम छुए जा सकते हैं। केस स्टडी के माध्यम से इस से जुड़े लाभ एवं दैनिक जीवन से जुड़े पहलुओं को विस्तार से बताया गया। देहरादून में आयोहित कार्यशाला में प्रोफ. (डॉ.) राम कारन सिंह, वाईस चांसलर इक्फ़ाई यूनिवर्सिटी देहरादून, प्रोफ, (डॉ.) रमेश चंद रमोला, रजिस्ट्रार इक्फाई यूनिवर्सिटी देहरादून इवफाई बिज़नेस स्कूल (आइ बी एस) गुडगाँव की डॉ. अनुपमा डी. रैना, डायरेक्टर कॉर्पोरेट रिलेशन, डॉ. राघवेंद्र कुमार शर्मा, डीन इक्फाई बिज़नेस स्कूल, देहरादून एवं तनुज जेटली- डी. जी. एम. सेंट्रल नार्थ मुख अतिथि एवं मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहे। मुख्य वक्ताओं ने डीन डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल को निरंतर अपने ज्ञान में वृद्धि और गुणवत्ता के बढ़ावे पर जोर दिया। इस मौके पर इक्काई बिज़नेस स्कूल के उप मुख प्रबंधक लाल बहादुर सिंह, उत्तराखंड ने सभी का आभार जताया एवं कार्यशाला की सफलता की जानकारी दी। इस मौके पर अंकित यादव पंकज कुमार, दीपक सिंह अधिकारी, आचल चौहान और कंचना सिंह मौजूद रहे।