12.3 C
Dehradun
Friday, December 27, 2024

मसूरी-देहरादून मार्ग पर रोडवेज और अल्टो कार की भिड़ंत, एक व्यक्ति घायल

देहरादून। मसूरी देहरादून मार्ग पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस और अल्टो कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे अल्टो कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। अल्टो कार में बैठे 4 लोगों में से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय भेजा गया। बताया जा रहा है कि मसूरी उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी वही नाग मंदिर के दर्शन करके अल्टो कार से 4 लोग वापस मसूरी आ रहे थे कि पेट्रोल पंप के पास अचानक से मोड़ पर दोनों बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।
कार चालक सुनील सिंह ने बताया कि मसूरी पेट्रोल पंप के पास बिल्डिंग मटेरियल बेचने वालों ने सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल का ढेर लगाया हुआ है जिस कारण रोड काफी संक्रिया हो गई है वही रोड के किनारे बिल्डिंग मटेरियल विक्रेताओं ने अपने वाहन भी खड़े किए हुए हैं जिसे दुर्घटना के होने की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि भिंडत से पहले मोड पर जीप बिल्डिंग मटेरियल को लोड कर रही थी जैसे ही वह मोड पर पहुचे सामने से तेज गति में आ रही रोडवेज बस ने उनकी कार पर जबदस्त टक्कर मार दी जिससे कार बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होने बताया कि उनकी कार में चार लोग बैठे थे जिसमें से एक व्यक्ति से कार के षिषा टूटने के कारण कांच लगने से सर पर चोट आई है जिसको एंबुलेंस से अस्पताल इलाज के लिये भेज दिया है। वह अन्य व्यक्ति सुरक्षित है । उन्होंने प्रशासन से मांग की है की मसूरी पेट्रोल पंप के पास सडक  सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल रखने वालों पर कार्रवाई की जाए जिससे की दुर्घटना ना हो। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि बस और कार की टक्कर हुई है जिससे कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है कार में सवार चार लोगों में से एक व्यक्ति चोटिल हुआ है जबकि रोडवेज बस में 32 यात्री थे जो सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!