फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहोल, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा क्षेत्र में मामूली सी बात पर दबंगों ने तमंचे से कई राउंड फायर कर दिए। इससे वहां पर भगदड़ मच गई। दबंगों ने घर में घुसकर परिजनों से भी मारपीट की। घटना के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रम्पुरा वार्ड नंबर 23 निवासी दीना ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की उसका सगा दो साल का भतीजा मंगलवार शाम को छत पर खेल रहा था। जिससे छोटा सा गिटी
रास्ते से निकल रहे रम्पुरा निवासी सोनू कोली उर्फ सोनू खत्म की कार में गिर गया। आरोप है कि सोनू कोली उर्फ सोनू खत्म व उसका साथी कार से उतरे और सोनू कोली का छोटा भाई भी धारदार हाथियार लेकर आ गया। आरोप है कि इस दौरान सोनू कोली उर्फ सोनू खत्म कहने लगा कि वह उस बच्चे को मारेगा जिसने गिटी मारी। आरोपितों के डर से गेट बंद किया तो उन्होंने मेन गेट तोड़ दिया। उसकी मां रामवती को धक्का मारकर गिरा दिया। आरोप है कि यही नहीं उक्त लोगों ने कई राउंड फायर किए। फायरिंग से वहां पर भगदड़ मच गई। पीड़ित ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर सोनू कोली उर्फ सोनू खत्म के अलावा शेखर कोली और गोलू सरदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच एसआई जय प्रकाश को दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here