देहरादून। तीनों आरोपियों ने किये गये अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि अभिषेक सैनी है जो कि वादी अमित कश्यप के पास देहरादून में ट्रेडिंग का काम सीखता था। अभिषेक सैनी ने हमें बताया कि अमित कश्यप शेयर ट्रेडिंग का काम करता है। लोगों से रूपये लेकर मार्केट में निवेश करता हैं। अमित कश्यप के पास कई वॉलेट हैं जिनमें करोड़ों रुपए हो सकते है एक वॉलेट जो हमारी जानकारी में है उसमें करीब 95 लाख रूपये होने की जानकारी मिली थी। अमित कश्यप ने आशीष से 6 लाख रूपये ट्रेडिंग के लिये थे जो उसने वापस नही किये थे। माह अगस्त में अमित कश्यप ने मुजफ्फरनगर में एक सेमिनार किया था, जिसमें उसने अपने ट्रेडिंग से सम्बन्धित डायमण्ड प्लाट को प्रमोशन करने के लिए काफी खर्चा किया था। जिसमें उसने कई लोगो को कार, मो0सा0, एलईडी, मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच गिफ्ट दिये थे। जिससे हमें विश्वास हो गया था कि अमित कश्यप के पास ठीक-ठाक पैसे है। गिरफ्तारा आरोपियों में आशीष कुमार पुत्र वेदप्रकाश, सोनू पुत्र बहादुर सिंह व सुमित कुमार पुत्र रमेश चन्द शामिल हैं, जबकि फरार आरोपी में अभिषेक पुत्र महेश चन्द्र शामिल है।