शिखर फाल में खाई में गिरने से युवक की मौत

देहरादून। ओल्ड मसूरी रोड स्थित शिखर फाल में दो युवक गहरी खाई में गिर गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार फायर स्टेशन को तड़के करीब तीन बजे सूचना मिली कि शिखर फाल ओल्ड मसूरी रोड क्षेत्र में दो युवक खाई में गिर गए हैं। जिस पर फायर सर्विस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू आरपेशन चलाया। वाहन से क्लाइबिंग रोप को बांधकर जवान नीचे गए और विनीत चैधरी व कपिल चैधरी निवासी शामली खाई से ऊपर सड़क में पहुंचाया गया। गंभीर चोट लगने के कारण विनीत चैधरी की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम में फायर यूनिट से देवेंद्र चैधरी, सुनील रावत, आदर्श, अरविंद रावत आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here