कैंसर बचाव के लिए जागरूकता बेहद जरूरी

नैनीताल। कैंसर जागरूकता के लिये आशा फाउंडेसन 8 अक्टूबर को जागरुकता समेत विविध कार्यक्रम आयोजित करेगा। संस्था की संस्थापिका आशा शर्मा ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। जागरूकता का अभाव में कितने ही लोग अपनी जान गवां देते हैं। देश में हर साल लाखों मौत कैंसर की वजह से होती हैं, जबकि इस रोग का इलाज संभव है। जरूरत इस रोग का समय पर पता लगने बेहद जरूरी है। इसके लिए स्वयं के प्रति सजग रहना बेहद जरूरी है।
इसी उद्देश्य के साथ आशा फाउंडेसन पिछले 5 वर्षों से ’पिंक’ कैंसर अवेर्नेस नाम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते आ रहा है। जिसके तहत इस वर्ष 8 को नगर में रैली आयोजित की जाएगी। प्रातरू लगभग 8 बजे डीएसए मैदान से रैली निकलेगी, जो मालरोड होते हुए वापस डीएसए मैदान में सम्पन्न होगी। रैली में नगर के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के विद्यार्थी गुलाबी रंग के परिधान में शामिल होंगे। तत्पश्चात डीएसए मैदान मंच में कैंसर जागरूक सभा आयोजित की जाएगी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग समेत कैंसर रोग स्पेसलिस्ट शामिल होंगे, जो इस रोग के प्रति तमाम जानकारियां देंगे और खुले मंच से उपाय व सुझाव भी देंगे। इस जागरूकता अभियान में जो विशेष लोग जो कैंसर से जुड़े हैं उनमेंआने वाले हैं उनमें गाजियाबाद से डॉक्टर स्मिता सिंह, मुंबई से मंजू गुप्ता, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सलभ अरोड़ा। जिला जज सुजाता सिंह, जिला अधिकारी वंदना, जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीना, जिला स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग और बहुत से प्रतिष्ठित वा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हो रहे हैं।
आशा शर्मा ने बताया कि आशा फाउंडेशन महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रहा है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग करते आ रही हैं। घर घर जाकर सेनेटरी पैड वितरण करती हैं और गंभीर रोगियों के इलाज में महत्वपूर्ण सहयोग देते आ रहे हैं। पिछले 5 वर्षों से निरंतर यह कार्य कर रही हैं और भविष्य मे भी जनहित कार्य में अपना सहयोग देते रहेंगी। पिंक कैंसर अवेर्नेस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील नगर वासियों से अपील की है। इस अवसर पर पर्यवारण विद प्रो अजय रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह, ईशा साह, हेमंत बिष्ट, मुन्नी तिवारी, अजय एलहंस मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here