श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में बिड़ला परिसर के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर ओ के बेलवाल के अध्यक्षता में नगर प्रशासन के साथ आगामी 14 अक्टूबर को होने वाले बिड़ला परिसर में छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के संदर्भ में आज आयोजित की गई। इस बैठक में एस डी एम श्रीनगर श्रीमती नूपुर वर्मा ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में नगर प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलेगा और थाना प्रभारी कोतवाल श्री विनोद गुसाई ने कहा कि विश्व विद्यालय में छात्र संघ चुनाव में लॉ एंड ऑर्डर का पूर्ण रूप से पालन किया जायेगा । मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु मुख्य नियंता प्रोफेसर बी पी नैथानी जी ने नियंता मंडल के सदस्यों की अनुशासन समिति गठित की है । जो कि चुनाव के समय परिसर का भ्रमण करेगें। मतदान दिवस के दिन सभी मतदान कर्मी एवं मतदान अधिकारी एवं समस्त छात्र छात्राएं , कर्मी अपना परिचय पत्र के साथ परिसर में मतदान के दिन प्रवेश करेगें तथा मतदान केन्द्र में तथा मतगणना केंद्र में भी मोबाइल सभी कर्मियों का प्रतिबंध रहेगा । तथा मतगणना एवं मतदान दिवस के दिन मतदान शुरू होने से मतदान समाप्ति तक वीडियोग्राफी होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी नामांकित प्रतियाशियों को कल 12 बजे तक अपने आई कार्ड की छायाप्रति एवं फोटो तथा अपने अपने अभिकर्ताओं के नाम, आई कार्ड की छाया प्रति एवं फोटो, सहित बिड़ला परिसर के निर्वाचन कार्यालय में जमा। करा दें। डॉ राकेश नेगी मीडिया टीम छात्र संघ चुनाव।