19.5 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024

कानूनी जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, मुख्य शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग, बाल कल्याण समिति एवं पुलिस विभाग (विशेष किशोर पुलिस इकाई) के सहयोग से 15 दिवसीय
बच्चों के अधिकार और उनकी सुरक्षा पर कानूनी जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंर्तगत विद्यालय, महाविद्यालयों में बाल कल्याण संस्थाओं में एवं अन्य स्थानों पर विधिक जागरूकता शिविर, नुक्कड नाटक एवं रैली आयोजित किये जा रहे है, रेडियो कार्यक्रम, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। बाल अधिकार, शिक्षा का अधिकार एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला स्लोगन, निबन्ध, कविता लेखन प्रतियोगिता तथा स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किये जा रहें हैं।
आज जनपद के गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज, गढ़ी कैंट, देहरादून में एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में वरिष्ठ सिविल जज ध् सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून हर्ष यादव द्वारा छात्र-छात्राओं को बालकों के विशिष्ट अधिकार, भारत के संविधान में वर्णित मूल अधिकार, किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, पोक्सो एक्ट 2012, महिला एवं बालकों के विरुद्ध विभिन्न अपराध, बाल श्रम से संबंधित प्रावधान, नशे की समस्या एवं मानसिक स्वास्थ्य आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य दीपाली जुगरान द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून का धन्यवाद दिया गया तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम विद्यालय में बच्चों को विधिक जानकारी देने हेतु आयोजित किए जाने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम का संचालन उमेश्वर रावत द्वारा किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं को नालसा द्वारा संचालित स्कीमों, नालसा पोर्टल आदि के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम में आयोजित कराई प्रश्नोत्तरी ( वाद-विवाद ) प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कुमारी लक्ष्मी कक्षा 11 द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य दीपाली जुगरान अन्य अध्यापकगण, कर्मचारीगण, समाजसेवी उमेश्वर रावत एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सुनीता सिंह, त्रिलोचन जोशी आदि अधिकारी ध् कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सरल कानूनी ज्ञान माला की पुस्तकें भी वितरित की गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!