अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

देहरादून। गुरूवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार ब्राहमणवाला निवासी पप्पू गडोही ने पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई अजयपाल कडोही गुरूवार प्रातः निरंजनपुर आईटीआई के पास से जा रहा था, तभी उसको अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here