डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत

रूद्रप्रयाग। एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से एक स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डंपर को सीज कर दिया है। साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह 9.30 बजे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग की तरफ आ रहे डंपर ने रतूड़ा के समीप एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार राजेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र रघुनाथ सिंह बिष्ट (47), निवासी नगरासू छिटककर सड़क पर जा गिरा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे होता ही डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना पर सूचना जिला आपदा प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि दोनों वाहन रुद्रप्रयाग की तरफ आ रहे थे। तेज रफ्तार डंपर ने आगे चल रहे स्कूटी पर टक्कर मारी, जिससे यह हादसा हुआ। मृतक के परिजनों की तहरीर पर फरार आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here