13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

फर्जी दस्तावेज लगाकर लाखों की धोखाधड़ी

रूद्रपुर। लाखों रूपये उधार लेने के बाद पिता पुत्र ने अपनी भूमि के फर्जी खतोनी दस्तावेज सौंपकर रूपये हड़प लिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। एलायंस कालोनी निवासी रमेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व- सुरेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव ने शंकर सिंह पुत्र कल्लू सिंह व अजय सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी ललपुरी, पोस्ट मजरा आनन्द सिंह गदरपुर के विरूद्ध कहा है कि उसके उत्तराखंड जल संस्थान के कार्यालय रुद्रपुर में शंकर सिंह द्वारा अपनी एक बुलेरो गाड़ी संविदा के आधार पर किराये पर चलाया जा रहा था। उसका पुत्र अजय सिंह वाहन को चलाता था। शंकर सिंह एवं उसके पुत्र अजय सिंह दोनो ने आपस में एकराय होकर उससे 6,72,000 रूपये बतौर कर्ज 15 सितम्बर 2020 तक ले लिए थे। उसेे एक रसीद भी 21अक्टूबर 2020 को स्टाम्प पर तहरीर कर दी। इसी के साथ अपना आधार कार्ड तथा बुलेरो गाड़ी एवं ट्रैक्टर की आरसी की छायाप्रति भी उसे सौंपी थी। बताया कि रूपये वापस मांगने पर शंकर सिंह एवं अजय सिंह दोनो टालमटोल करते रहे। दोनों को धनराशि की वसूली का एक नोटिस भेजा तो शंकर सिंह एवं अजय सिंह उसके घर आये और अनुरोध किया कि उनके विरूद्ध कोई मुकदमा न करें और उन्होंने अपनी कृषि भूमि की खतौनी की एक छायाप्रति देते हुए कहा कि भूमि को वह 5 वर्ष के लिए गिरवी रख लें और अपनी धनराशि चुकता कर लेवें। शंकर सिंह ने उसे 22,000 रूपये नगद देकर कहा कि अब 6,50,000 रूपये बकाया रह गये है जो जमीन गिरवी रखकर पूरे हो सकते है। बताया कि उसने बाजपुर तहसील में राजस्वकर्मी से बात की तो पता चला कि शंकर सिंह के नाम इतनी जमीन नही है और उक्त खतौनी फर्जी है। आरोप है कि शंकर सिंह एवं उसके पुत्र अजय सिंह ने आपस में सांठगांठ कर उसके साथ धोखाधड़ी कर धनराशि हड़प ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पिता पुत्र के खिलाफ रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!