देहरादून हैंडलूम एक्सपो में 1.50 लाख की कांजीवरम साड़ी उपलब्ध

देहरादून। स्टेट हैंडलूम एक्सपो कांजीवरम साड़ी जिसमें अनेक प्रकार की सुंदर साड़ियों बेंगलूर, तमिलनाडु, कर्नाटका से लाए हैं। इनके पास कांजीवरम, मयसूर सिल्क, उपदा सिल्क, बैंगलुरु सिल्क, आदि जैसे साड़ियां हैं। जिनका मूल्य 2000 रुपए से 2.50 लाख तक होता हैं। इनके पास विभिन्न प्रकार की साड़ियों का वेडिंग कलेक्शन भी हैं और इनको बेस्ट वीवर कलेक्शन के लेए 2010 में राष्ट्र पुरुष्कर भी प्राप्त हुआ। लोगों ने इनकी साड़ियों को खूब पसंद किया। हमनें देखा कि गुजरात, मुंबई, बैंगलोर सहित अन्य स्थानों पर भी जब हम गए तो लोगों के सिर पर उत्तराखंड की टोपी थी और उस पर ब्रह्मकमल का चिन्ह बना हुआ हैं। यहाँ पर एक स्टाल पंजाबी जूतियों का भी हैं जो की पंजाब से आ रखा हैं। यहाँ पर कही प्रकार की पंजाबी डिजाइनर जूतियाँ हैं जो की उचित दर में मिल रही हैं, जिसका मूल्य 200 रुपए से 500 रुपए तक हैं जिसका लोग आनंद उठा रहें हैं। इसकी डिजाइनिंग करने में 7 लोग काम करते हैं जो की उनकें पारिवारिक सदस्य हैं। इस मेले में निदेशक उद्योग मृत्युंजय सिंह, सयुक्त निदेशक उद्योग एमएस सजवाण, उप निर्देशक उद्योग राजेंद्र कुमार, निदेशक उद्योग अनुपम द्विवेदी, निदेशक उद्योग कर्मचारी अधिकारी एवं मेला अधिकारी प्रदीप नेगी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here