घर के बाहर से स्कूटी चोरी

हरिद्वार। जगजीतपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाली देव विहार कॉलोनी राजा गार्डन के पास शनिवार सुबह काले रंग की स्कूटी लेकर एक युवक फरार हो गया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
इस मामले में स्कूटी मालिक राकेश बजरंगी ने बताया वह किसी काम से अपने घर के बाहर स्कूटी खड़ी कर अंदर गए थे। इतनी देर में घर के बाहर खड़ा स्कूटी चोरी हो गई। जिसकी जानकारी हरिद्वार के जगदीशपुर चैकी को दे दी गई है। कनखल के जगदीशपुर पुलिस के इंचार्ज चरण सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और सीसीटीवी के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है, जल्द ही युवक को पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here