लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने बरात में घुसकर उत्सवपूर्ण माहौल में उत्पात मचा दिया। बिन बुलाए पहुंचे छात्रों ने पहले खाना खाया और उसके बाद महिलाओं से छेड़छाड़ शुरू कर दी। परिजनों ने विरोध किया तो वे मारपीट पर उतारू हो गए। समझाने पर लौट गए और बाद में 25 से 30 साथियों के साथ फिर आ गए और जमकर उपद्रव किया।
महिलाओं को मारापीटा, तोड़फोड़ की, पथराव किया और दहशत फैलाने के लिए सुतली बम फोड़े। मौके पर पहुंचे आईटी चौराहे के चौकी इंचार्ज के साथ भी मारपीट की। घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना सोमवार रात 11 बजे की है। कैसरबाग निवासी फल कारोबारी मनोज सोनकर के बेटे ऋषभ सोनकर की बरात रामाधीन इंटर कॉलेज आई थी। सभी बराती नाच गा रहे थे। दुल्हन कमरे में तैयार होकर स्टेज पर आने का इंतजार कर रही थी। इसी बीच समारोह में मौजूद दो युवकों से परिजनों का विवाद हो गया, जिसके बाद छात्रों ने उत्पात मचाया।
परिवारीजन बोले, लाखों रुपये खर्च कर विवाह की तैयारी की थी। किसी को नहीं पता था कि जयमाला पड़ने से पहले ही सब खराब हो जाएगा। टिंकू सोनकर ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने देर रात जयमाल कराने का आश्वासन दिया है।