देहरादू
23 जनवरी को प्रदेश में निकाय चुनाव होने है। जिसमें प्रदेश भर के मतदान कर्मचारियों की मतदान केंद्रों में ड्यूटी भी लगाई जानी है। मतदान कर्मियों के मतदान अधिकार को अनिवार्य रूप से संपन्न कराने की मांग के संबंध में कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सोपा। प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मांग की कि 23 जनवरी को मतदान कर्मचारियों के मतदान की व्यवस्था नहीं की गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र को भी सौंपा गया है। जिसमें उन्होंने मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के मताधिकार को अनिवार्य रूप से संपन्न कराने की मांग की क्योंकि कुछ क्षेत्रों से गड़बड़ियां आ रही थी कि मतदान कर्मियों के मतदान की व्यवस्था नहीं की गई है, राज्य चुनाव आयुक्त ने शिकायत का संज्ञान लेकर कर्मियों के 100% मतदान को सुनिश्चित करने की बात कही है ।