बागेश्वर: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने आज 11 बजे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं। इस बार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में दो छात्रों ने राज्य स्तर में पहले नंबर से टॉप किया है।
उत्तराखंड हाईस्कूल बोर्ड में टॉप करने वाले इन दोनों छात्रों ने समान अंक प्राप्त किए हैं। जिनमें बागेश्वर जिले के कमल सिंह चौहान और हल्द्वानी (नैनीताल) के जतिन जोशी शामिल हैं। कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी ने हाईस्कूल उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 496 अंक (99.20%) प्राप्त कर राज्य में टॉप किया है। वहीं, टिहरी गढ़वाल की कनकलता ने 495 अंक (99.00%) के साथ राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है।
होनहार छात्र जतिन ने किया टॉप
उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर जतिन जोशी हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज हल्द्वानी नैनीताल, के छात्र हैं। जतिन ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 99.20% अंक हासिल किए हैं। जतिन अपनी स्कूल के एक होनहार छात्र हैं. जतिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने नियमित अध्ययन और आत्मविश्वास के साथ ही अपने शिक्षकों को दिया है। जतिन ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर टॉप कर अपने परिजनों और विद्यालय का मान बढ़ाया है।
किसान के बेटे हैं कमल सिंह चौहान
उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर कमल सिंह चौहान विवेकानंद विद्या मंदिर बागेश्वर के छात्र हैं और किड़ई गांव, रीमा क्षेत्र के निवासी हैं। कमल के पिता, हरीश सिंह चौहान, एक किसान हैं, जबकि उनकी माता, पुष्पा देवी, गृहिणी हैं। कमल अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने किताबों के साथ-साथ यूट्यूब के माध्यम से भी पढ़ाई की है। वर्तमान में, वह बागेश्वर नगर में एक किराए के कमरे में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। कमल ने कहा कि उनका भविष्य में एनडीए में जाने सपना है। कमल को 10वीं बोर्ड परीक्षा में विज्ञान, गणित और अंग्रेजी तीन विषयों में 100 -100 अंक मिले हैं।