रुद्रप्रयाग: जब घर की हंसती-खिलखिलाती बच्ची अचानक गायब हो जाए तो माता-पिता पर क्या गुजरती है, इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है। 13 साल की कामाक्षी रावत का परिवार भी इस समय उन्हीं हालात से गुजर रहा है, उनकी बच्ची कल शाम चार बजे से गायब है।
पहाड़ में हालात वैसे ही खराब हैं। आये दिन बेटियों पर हो रहे जुल्मों की ख़बरें भी मां-बाप को डरा देती हैं। रुद्रप्रयाग जिले के सुमेरपुर तिलणी से 13 साल की कामाक्षी रावत अचानक घर से गायब हो गई है। 9 जुलाई के शाम 4 बजे सुमेरपुर तिलणी (रुद्रप्रयाग) से कामाक्षी रावत नाम की बच्ची गुमशुदा है। कामाक्षी का परिवार इस वक्त किस दर्द से गुजर रहा है ये समझ पाना कठिन है, राज्य समीक्षा की पाठकों से अपील है कि बेटी के बारे में जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें।नाम: कामाक्षी रावत, रंग गोरा, शरीर से पतली, सफेद t-shirt और हाफ नेकर पहने आंखों में गोल चश्मा लगाए और पैरों में चप्पल पहने है। कामाक्षी के कहीं भी दिखाई देने पर या उसके बारे में किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर परिजनों से इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें- 9639642595, 9411555058