हरिद्वार: ई-रिक्शा चालक हत्याकांड का खुलासा करते हुए थाना पथरी पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, बीते 14 जुलाई को अंबुवाला निवासी ई-रिक्शा चालक प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश का शव आम के बाग में बरामद हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेजा था। मृतक के भतीजे मांगेराम की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम को जानकारी मिली कि मृतक प्रदीप की पत्नी की यह दूसरी शादी थी। पहले पति की मौत के बाद 10 साल पहले उसने प्रदीप से दूसरा विवाह किया था। दोनों शादियों से उसके कुल पांच बच्चे हैं।
आरोपी पत्नी ने स्वीकार किया जुर्म
कॉल डिटेल खंगालने और मुखबिरों से मिली जानकारी में पता चला कि मृतक की पत्नी का गांव के सलेक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जांच में यह भी सामने आया कि घटना के दिन से ही सलेक का फोन स्विच ऑफ है और वह गांव से फरार चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने मृतक प्रदीप की पत्नी रीना से पूछताछ की तो उसने प्रेमी सलेक के हाथों पति की हत्या कराने का अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने लक्सर रेलवे स्टेशन के पास से सलेक पुत्र ईलमचंद को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर गला घोंटकर हत्या करने में प्रयुक्त गमछा बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि मृतक के तीजे के बाद दोनों आरोपियों का भागकर दूसरी दुनिया बसाने का प्लान था।