उत्तराखंड: दिल दहला देने वाली घटना से सनसनी, कट्टे से बरामद हुआ बच्चे का सिर कटा शव

नैनीताल: जनपद नैनीताल के गौलापार इलाके में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक प्लास्टिक के कट्टे से एक बच्चे का सिर कटा शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। बोरे को एक गड्ढे में दबाया गया था।

काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि गौलापार के पश्चिम खेड़ा गांव निवासी खुबसरन मौर्य ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका 10 वर्षीय बेटा अमित मौर्य सोमवार दोपहर से लापता है। उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसी बीच गली का एक कुत्ता मुंह में चप्पल दबाए घूम रहा था। इस चप्पल की पहचान अमित के चप्पल के रूप में की गई। पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई। फोरेंसिक टीम को खूबसरन मौर्य के घर से 15-20 मीटर की दूरी पर जमीन में दबा एक प्लास्टिक के कट्टा मिला, जिससे दुर्गंध आ रही थी। जब टीम ने थैला बाहर निकाला तो दंग रह गई। कट्टे में एक बच्चे का शव था, जिसका सिर गायब था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

टीम ने खुबसरन मौर्य को बुलाया तो उसने शव की पहचान अमित के रूप में की। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है और बच्चे के परिजनों से पूछताछ भी की। खूबसरन मौर्य उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है और हल्द्वानी के गौलापार में अपने परिवार के साथ रहता है। वह बटाईदारी में खेती कर अपने परिवार का लालन-पालन करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here