देश के सबसे बड़े इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में खरीदारों ने बढ़ाई रौनक 

विख्यात इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का हुआ सफलतम समापन,अंतिम दिन नगर आयुक्त नमामि बंसल ने यहां पहुंच कर बढ़ाई मेले की शान और शौकत

ग्रैंड ट्रेड फेयर के सीईओ अरिंदम चटर्जी बोले, लोगों के बहुत ही शुक्रगुजार हैं हम

भरपूर स्नेह,उत्साह और उमंग से ने बढ़ाया हमारे मेला प्रशासन का हौसला

देश के सबसे बड़े इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर के अंतिम दिन सैलाब बनकर उमड़ी खरीदारों को भीड

देहरादून, में इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर के आज सोमवार को अंतिम दिन रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी भिन्न-भिन्न सामान के बेहतरीन आकर्षक आइटमों की जहां हुई, वहीं स्वाद के चटकारे लेने वालों में भी फूड कोर्ट पर भारी भरकम जमावड़ा रहा I देश भर के स्वादिष्ट व्यंजनों को परोसने के लिए यहां पर लगे फूड स्टॉल पर आज स्वादिष्ट व्यंजनों के दर्जनों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों तथा चटपटे स्वादों का भरपूर आनंद देने वालों में काफी अधिक उत्साह और उमंग भी भरा हुआ नजर आया I नाना प्रकार के स्वादिष्ट खानपान के लिए फूड कोर्ट में महिलाओं, बच्चों एवं नौजवानों ने जमकर अनेक प्रकार के फूड आइटमों का स्वाद लिया और मनोरंजन भी किया I ग्रैंड ट्रेड फेयर के अंतिम दिन दोपहर बाद ऐसा लग रहा था कि मानो मेले के आकर्षण को देखते हुए खरीदारों एवं देखने वालों का सैलाब ही उमड़ पड़ा हो I
29 अगस्त से लेकर आज सोमवार की 8 सितंबर तक चले इस भव्य एवं बहुत ही शानदार एवं आकर्षक इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में कई मुख्य आकर्षण खास तौर पर रहे हैं I मेले के समापन अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर की शोभा बढ़ाने के लिए आज नगर आयुक्त नमामि बंसल भी पहुंची और उन्होंने भिन्न-भिन्न स्टालों पर जाकर आकर्षक वस्तुओं की कलाकारी अच्छी और भूरी भूरी प्रशंसा भी की I नगर आयुक्त नमामि बंसल ने मुख्य रूप से ओनिक्स पत्थरों पर हुई बहुत ही आकर्षक एवं कलाकारी देखी और कलाकारों के हुनर की भूरी भूरी प्रशंसा भी की I इसके अलावा उन्होंने जड़ी बूटी स्टॉल पर जाकर भी अनेक प्रकार की बीमारियों से निजात दिलाने वाली जड़ी बूटी के संबंध में स्टॉल संचालक से जानकारी ली I इस दौरान नगर आयुक्त नमामि बंसल के साथ मुख्य रूप मेले के सीईओ अरिंदम चटर्जी, फूड कॉर्नर के मुख्य संचालक अनुराग राणा, मेले के मुख्य मीडिया कोऑर्डिनेटर किशोर रावत, ट्रेवर्स शामिल रहे I नगर आयुक्त नमामि बंसल के पहुंचने पर इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर के सीईओ अरिंदम चटर्जी ने उनका भव्य स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया, बाद में सभी स्टालों का भ्रमण कराते हुए मेले के पूर्ण सफल एवं सुरक्षित होने पर धन्यवाद ज्ञापित भी किया I
भव्यतम एवं आकर्षक इस संपन्न हुए मेले में बच्चे, महिलाओं एवं नौजवानों के प्रतिदिन मनोरंजन के कई आइटम प्रस्तुत होते रहे, जिन्हें देखकर हैरानी व्यक्त की जाती रही I मनोरंजन के इन आइटमों में सिर कटा व्यक्ति, साइकिल के नीचे और साइकिल के ऊपर सवार दो आकर्षक परिधान में बैठे व्यक्तियों के अलावा दो सिर वाले भूत प्रेत नुमा व्यक्तियों के आइटम बहुत ही चर्चा एवं कौतूहल का विषय बन रहे I
इतिहास के पन्नों में पढ़े जा चुके चर्चित कहानियों के क्रम में क्या हुक्म है मेरे आका वाले जादुई चिराग से निकलने वाला जिन्न भी मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा I ग्रेट ग्रैंड ट्रेड फेयर में फूड स्टॉल पर जहां नाना प्रकार के व्यंजनों का स्वाद देर शाम तक लिया जाता रहा, वहीं ढेर सारी आकर्षक एवं मन पसंदीदा सामान की भी खरीदारी महिलाओं ने एवं युवक युवतियों द्वारा जमकर की गई I मेले का समापन आज हो गया है और इस भव्यतम एवं बेहद ही आकर्षक इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर के यह 11 दिन बहुत ही यादगार बनकर लाखों लोगों के दिलों दिमाग में समाहित हो चुके हैं I मेले के मुख्य मीडिया कोऑर्डिनेटर किशोर रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में पहली बार आयोजित हुए इस 11 दिन चलने वाले इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर को निश्चित रूप से उत्तराखंड वासी याद करते रहेंगे I उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों और नौजवानों ने मेले के आकर्षण का जहां पूरा आनंद उठाया, वहीं खरीदारी करके बाहर से आए विक्रेताओं का हौसला भी बढ़ाया I राष्ट्रीय स्तर के सबसे अग्रणी ट्रेड फेयर ऑर्गनाइजर भारत चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, सीसीजी मार्केटिंग एंड सर्विसेज़ और केयर मार्केटिंग के ग्रैंड ट्रेड फेयर आयोजन में वह सब मौजूद रहा, जिसकी सभी को आवश्यकता थी I नाना प्रकार के व्यंजनों के अलावा मनोरंजन की दुनिया में जोकर के आकर्षक करतब, श्री कृष्ण तथा श्रीराम भगवान रूपी हवा में झूलते हुए हैरान कर देने वाले दृश्य भी मेले के मुख्य आकर्षण का केंद्र तथा कौतूहल का विषय बने रहे I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here