सड़क पर पलट गई विश्वनाथ सेवा की बस, दो लोगों की मृत्यु.. 12 गंभीर रूप से घायल

टिहरी गढ़वाल: टिहरी गढ़वाल में आज बड़ा सड़क हादसा हो गया, ऋषिकेश चंबा गंगोत्री हाईवे पर यात्रियों से भरी एक बस सड़क पर पलट गई। इस दुखद हादसे में बस ड्राइवर समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई है और 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी है। इस घटना की सूचना मिलती ही टिहरी गढ़वाल एसएसपी आयुष अग्रवाल घटना स्थल पर पहुंचे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 सितंबर सुबह 10 के आसपास विश्वनाथ सेवा की एक बस घुत्तू घनसाली से हरिद्वार की ओर जा रही थी। चंबा से करीब 12 किलोमीटर आगे खाडी से ठीक पहले ही तीव्र मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकरा गई। इसके बाद बस सड़क पर पलट गई। आसपास हडकंप मच गया, बस में 22 लोग सवार थे जिसमें सभी सवारियां बस के अंदर ही दब गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद तुरंत लोगों को बस से निकलने का और राहत कार्य शुरू हुआ। 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, जबकि ड्राइवर समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here