देहरादून: जुए में पैसा हारने के बाद डीआईटी कॉलेज, देहरादून के एक छात्र ने चोरी का रास्ता अपना लिया। आरोपी ने एक मकान का एग्ज़ॉस्ट फैन निकालकर भीतर प्रवेश किया, फिर लाखों के कीमती गहने, महंगे मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी कर लिए। इस दौरान मोहल्लेवासियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार बीते गुरुवार रात जाखन चौकी में सूचना मिली कि इंजीनियर एन्क्लेव में स्थित एक बंद घर में चोरी की कोशिश के दौरान स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक बलबीर सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी ऋतिक को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी के पास से भारी मात्रा में चांदी और सोने के आभूषण तथा अन्य कीमती सामान बरामद हुआ। जिसमें 7 जोड़ी पाजेब, 5 जोड़ी बिछुए, 56 धार्मिक सफेद धातु के सिक्के, 2 जोड़ी कान की बाली, 3 जोड़ी छोटी बाली, 6 नाक की लौंग, एक iPhone, एक मंगलसूत्र, काले मोतियों वाली एक सोने की चेन और 200 रुपये नकद शामिल हैं।
आरोपी युवक की पहचान
पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरोपी ने बताया कि वो नेपाल के जिला पारसा के ग्राम नागुवा का निवासी ऋतिक कुमार है। वर्तमान में वो देहरादून के जाखन क्षेत्र में रहता है। वो डीआईटी कॉलेज, देहरादून में बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र है। उसने बताया कि कुछ समय पहले वो जुए में काफी पैसे हार गया था, जिससे वह आर्थिक दबाव में आ गया।
एग्ज़ॉस्ट फैन हटाकर किया कमरे में प्रवेश
इसी परेशानी से निकलने के लिए उसने रात में बंद घरों की रेकी कर चोरी की योजना बनाई। रात में घूमते हुए वह इंजीनियर एन्क्लेव के एक बंद मकान तक पहुंचा। उसने एग्ज़ॉस्ट फैन हटाकर भीतर प्रवेश किया और अलमारी में रखे आभूषण निकालने लगा, तभी शोर होने पर मोहल्ले वालों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और यह जांच की जा रही है कि क्या उसने पूर्व में भी ऐसी कोई घटना की है या वह किसी गिरोह से जुड़ा है।









