उत्तराखंड में बढ़ी कड़ाके की ठंड, पाले और कोहरे का यलो अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह और शाम तापमान में गिरावट के साथ सर्द हवाएं लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर रही हैं। हालांकि दिन के समय तेज धूप निकलने से कुछ राहत जरूर मिल रही है, लेकिन सूर्यास्त के बाद ठंड फिर से अपना असर दिखा रही है।

उत्तराखंड में इन दिनों देहरादून समेत प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। तापमान गिरने के कारण मैदानी और पर्वतीय इलाकों में पाले की समस्या भी बढ़ गई है। इसी क्रम में मौसम विभाग ने आज के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बीते बुधवार को देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही तेज धूप खिली रही, जिससे दिन में ठंड से राहत मिली। लेकिन सुबह और शाम चलने वाली सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। पहाड़ी इलाकों में भी दिनभर चटख धूप रही, जबकि ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार में कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है।

मौसम का पूर्वानुमान

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। फिलहाल राज्य में बारिश के कोई आसार नहीं हैं और अगले कुछ दिनों तक सभी जनपदों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर के साथ-साथ नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी इलाकों में पाले की संभावना जताई गई है, वहीं ऊधम सिंह नगर जनपद में कुछ स्थानों पर शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है, जहां दिनभर ठंड का खासा असर महसूस किया जाएगा। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने, सुबह-शाम अनावश्यक यात्रा से बचने और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here