टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी जिले के होनहार क्रिकेटर आयुष बडोनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्हें चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मौका मिला है, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है।
आपको बता दें कि आयुष बडोनी टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग ब्लॉक की क्वाली पंचायत क्षेत्र के छोटे से गांव सिलोड़ के मूल निवासी हैं। आयुष बडोनी ने महज 9 साल की उम्र में क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। उनके पहले कोच उनके पिता विवेक बडोनी रहे, जो पेशे से डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर हैं। वहीं उनकी मां विभा बडोनी एक स्कूल टीचर हैं, जिन्होंने हर कदम पर बेटे का हौसला बढ़ाया। पहाड़ी इलाके से निकलकर टीम इंडिया तक पहुंचना उनके संघर्ष और मेहनत की कहानी को बयां करता है। वॉशिंगटन सुंदर को वड़ोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा। इसके बाद BCCI ने बड़ा फैसला लेते हुए आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया।
ऑलराउंडर प्लेयर हैं आयुष बडोनी
सेलेक्टर्स के इस फैसले ने फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को चौंका दिया है। सुंदर एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं और उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को मौका मिलना किसी सरप्राइज से कम नहीं माना जा रहा। हालांकि आयुष बडोनी भी एक काबिल ऑलराउंडर हैं, इसी वजह से उन्हें यह मौका मिला। आयुष बडोनी IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हैं और अपने दमदार प्रदर्शन से पहले ही पहचान बना चुके हैं। वह जरूरत के अनुसार अटैकिंग बैटिंग करने के साथ-साथ जिम्मेदारी से पारी संभालने में भी माहिर हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 14 और 18 जनवरी को होने वाले दूसरे और तीसरे वनडे मुकाबलों में अब सभी की नजरें आयुष बडोनी पर होंगी। फैंस को उम्मीद है कि उत्तराखंड का यह लाल मौके का पूरा फायदा उठाकर टीम इंडिया के लिए खुद को साबित करेगा।







