यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने की प्रेस वार्ता, पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने की उठाई मांग

देहरादून : आज यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकार वार्ता में बैंक यूनियन ने सप्ताह में पांच दिवसीय कार्य को लागू करने की बात उठाई। साथ ही सप्ताह के दूसरे और चौथे सप्ताह (शनिवार )को अवकाश घोषित करने की भी मांग की। संयोजक इंद्र सिंह रावत ने कहा की यह मांग भारतीय बैंक संघ (IBA)द्वारा वर्ष 2023 को IBA और UFBU के बीच हुए हस्ताक्षर समझौता ज्ञापनो और साल 2024 में हुए सेटेलमेंट नोट के आधार पर की गई सिफारिश के आधार पर है।

उन्होंने कहा की यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियन लंबे समय से बैंकिंग क्षेत्र में हफ्ते में पांच कार्य दिवस लागू करने की मांग करता हुआ आ रहा है।2015 में हुए 10वें द्वीपक्षीय समझौते में IBA और सरकार द्वारा यह सहमति बनी थी की प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार अवकाश रहेंगे जबकि अन्य शनिवार पूर्ण कार्य दिवस होंगे। उस समय यह आश्वासन दिया गया था की शेष सभी शनिवारों को अवकाश घोषित करने की हमारी मांग पर यथासंभव विचार किया जाएगा लेकिन यह विषय लंबित है।

उन्होंने कहा की सरकार की और से ठोस आश्वासन के बाद भी अब तक सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है। ऐसे में अब यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियन आगामी 27 जनवरी को हड़ताल का आह्वाहन किया है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here