एम्बेलिश मिसेज इंडिया 2026 के प्रतिभागियों ने दिखाया टैलेंट
एम्बेलिश मिसेज इंडिया 2026 सब इवेंट मिसेज फ्रेश फेस आयोजन
31 जनवरी को होगा एम्बेलिश मिसेज इंडिया 2026 का ग्रैंड फिनाले
देहरादून।एम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से एम्बेलिश मिसेज इंडिया 2026 सब इवेंट मिसेज फ्रेश फेस आयोजन किया गया । जिसके ऑडिशन के बाद शनिवार को टैलेंट राउंड का आयोजन किया गया। ये प्रतिभागी 31 जनवरी को होने वाले ग्रैंड फिनाले में अपना हुनर दिखाएंगी ।
शनिवार को राजपुर रोड स्थित दून ज्वेलर में एम्बेलिश मिसेज इंडिया 2026 के टैलेंट राउंड का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया। किसी ने रैंप वॉक कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यभर से पहुंची ये प्रतिभागी आत्मविश्वास से सराबोर दिखी ।

इस मौके पर प्रतिभागियों ने बताया कि इच्छा बचपन से थी लेकिन अब कहीं जाकर वो अपने सपनों को पंख दे पा रही है।इस दौरान प्रतिभागी महिलाओं ने कंफर्टेबल आउटफिट और हिल्स पहन कर अपना अपना टैलेंट दिखाया। इस मौके पर एम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की डायरेक्टर ख्याति शर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से एम्बेलिश मिसेज इंडिया का सफल आयोजन किया जा रहा है। वहीं ख्याति शर्मा ने कहा कि इस मंच का उद्देश्य महिलाओं को अपनी प्रतिभा,को प्रदर्शित करने का एक नया अवसर देना है।

इस दौरान जज की भूमिका में पूनम शर्मा एम्बेलिश मिसेज इंडिया 2024 ,शैला बिलाल एम्बेलिश मिसेज इंडिया 2023 , प्रसन्ना चंद्रा एम्बेलिश मिसेज इंडिया 2025 ने विशेष सहयोग किया।








