देहरादून: मसूरी के वाइन बर्ग एलन एस्टेट स्थित बाबा बुल्ले शाह की दरगाह में तोड़फोड़ और धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में पुलिस ने हरिओम, शिवओम और श्रद्धा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और जांच में आरोपियों की भूमिका सामने आने के बाद की गई है।
पुलिस के अनुसार, 24 जनवरी की शाम करीब 6:45 बजे 25–30 लोगों का एक समूह हथौड़ा और सब्बल लेकर दरगाह परिसर में घुसा। आरोप है कि उपद्रवियों ने वहां मौजूद धार्मिक किताबों को नुकसान पहुंचाया और दीवार पर पेशाब कर स्थल का अपमान किया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
सेवादार ने दी सूचना, शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
घटना की सूचना दरगाह के सेवेदार दीपक द्वारा पुलिस को दी गई। इसके बाद शिकायतकर्ता अकरम खान की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में घटना की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।
सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो, 3 नाम आए सामने
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने फुटेज की गहन जांच की। जांच के दौरान वीडियो में हरिओम, शिवओम और श्रद्धा की भूमिका स्पष्ट रूप से सामने आई। इसके आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ तोड़फोड़ और धार्मिक भावनाएं आहत करने से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस का बयान: कानून के अनुसार होगी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और वीडियो व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है और किसी भी तरह की अफवाह या उकसावे से बचने की अपील की गई है।
शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।









