उत्तराखंड: बड़कोट की अंजली रावत ने रचा इतिहास, RDC–2026 में कर्तव्य पथ पर ठोकी कदमताल

उत्तरकाशी: बड़कोट की बेटी अंजली रावत ने कर्तव्य पथ पर रचा इतिहास, RDC–2026 में ऑल इंडिया NCC गर्ल्स कंटिंजेंट का हिस्सा बन बढ़ाया उत्तराखंड का मान। नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में कदमताल, बड़कोट–उत्तरकाशी की बेटियों के लिए बनी प्रेरणा।

उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र के लिए यह गौरव का क्षण है। बड़कोट की होनहार बेटी अंजली रावत ने Republic Day Camp (RDC)–2026 में ऑल इंडिया NCC गर्ल्स कंटिंजेंट का हिस्सा बनकर कर्तव्य पथ पर कदमताल की और देश के सामने उत्तराखंड व बड़कोट का नाम रोशन किया। यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि पहाड़ की बेटियों की क्षमता, अनुशासन और आत्मविश्वास का प्रतीक है।RDC में चयन की प्रक्रिया अत्यंत कठोर होती है—शारीरिक फिटनेस, ड्रिल, नेतृत्व, अनुशासन और मानसिक दृढ़ता—हर कसौटी पर खरा उतरना पड़ता है। अंजली रावत ने निरंतर अभ्यास और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर कर्तव्य पथ पर परेड करना, हर NCC कैडेट का सपना होता है—और अंजली ने इसे साकार किया।NCC का प्रशिक्षण युवाओं में नेतृत्व, देशभक्ति और जिम्मेदारी की भावना विकसित करता है। अंजली की उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि सीमित संसाधनों के बावजूद दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन से बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं। उनकी सफलता युवाओं—खासतौर पर बेटियों—को आगे बढ़ने का साहस देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here