पौड़ी गढ़वाल -उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में न जाने आयदिन कितने ही सड़क हादसे होते है ऐसी ही एक ही दिल दहला देने वाली घटना जनपद पौड़ी गढ़वाल से आ रही है।जहां पर शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सतपुली से नैणी की तरफ जा रहा बोलेरो वाहन ग्राम शीला के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और लगभग पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में बोलेरो वाहन चालक मोहन सिंह के दस वर्षीय न मासूम बेटे आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक समेत अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके से ग्रामीणों व एडीआरएफ टीम सतपुली द्वारा घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल ”द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल ” चमोलीसैंण उपचार के लिए पहुंचाया गया । जहां डॉक्टरों ने मासूम आदित्य को मृत घोषित कर दिया और शकुंतला देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह 43 वर्ष ग्राम सिलड़ी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं अन्य घायल अंजली देवी पत्नी मंदीप सिंह 22 वर्ष ग्राम गडिगांव, विशाल पुत्र तिरुपति लाल 20वर्ष ग्राम सीला, भगवती देवी पत्नी राम सिंह 90 वर्ष ग्राम पाटली, चालक मोहन सिंह पुत्र भजन सिंह 48वर्ष, ग्राम नैणी, सोनी देवी पत्नी मोहन सिंह 30 वर्ष ग्राम नैणी और भरत सिंह पुत्र राम सिंह 63 वर्ष ग्राम पाटली का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने अस्पताल जाकर में घायलों का हालचाल का जायजा लिया और दुर्घटनास्थल का भी जायजा लिया।