13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

425 जैंटलमैन कैडेट के कदमताल की थाप अंतिम पग पर सरहदों की निगहबानी के लिए 341 युवा अफसरों की टोली हो चुकी तैयार

देहरादून ima-मौसम की लुकाछिपी और आईएमए की चैटवुड बिल्डिंग का ये अदभुद नजारा, इस सबके साथ ही 425 जैंटलमैन कैडेट के कदमताल की थाप अंतिम पग पर सरहदों की निगहबानी के लिए 341 युवा अफसरों की टोली तैयार हो चुकी है। आज भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में देश पर मर-मिटने की शपथ लेकर ये युवा भारतीय सेना का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं।सेना के दक्षिण-पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ले।

जनरल आरपी सिंह ने इस परेड में सलामी ली। इनमें 341 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना को मिले। बाकी 84 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मारीशस, श्रीलंका,
वियतनाम, टोंगा, मालदीव और किर्गिस्तान की सेना के अभिन्न अंग बनेंगे।
भारत माता की आन बान शान के लिए तैयार हुए इन जेंटलमैन कैडेट्स का उत्साह देखते ही बनता है सरहदों की सुरक्षा के लिए समर्पित इन जवानों के जज्बे को पूरा देश सलाम करता हैं,,
उत्तराखंड खबर के लिए अनिल बडोनी की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!