29.2 C
Dehradun
Thursday, April 10, 2025
Google search engine

गहरी खाई में बोलेरो गिरने से हुआ दिल दहलाने वाला हादसा , 6 साल मासूम समेत दो लोगों की मौत

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आयदिन सड़क दुर्घटना की खबर सुनने को मिलती है। एक ऐसी दिल को दहलादेने वाली घटना गुरुवार को अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र आयी है जहां बड़ा हादसा हो गया। बताया गया की एक बोलेरो अनियंत्रण होकर गहरी खाई में गिर गयी । वहीं हादसे में 6 वर्ष की मासूम समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई। इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार स्याल्दे ब्लॉक के बुधोड़ी गांव के निवासी ललित कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बोलेरो यूके04टीए9133 से मौलगांव स्थित अपने ससुराल गए थे। बृहस्पतिवार दोपहर करीब ढाई बजे ससुराल से वापस लौटते वक्त पूनाकोट बस स्टैंड के समीप बोलेरो करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।वही इस हादसे की सूचना मौके पर मौजूद लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गयी ।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही बोलेरो में सवार दो लोगों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे में ललित कुमार की 6 वर्षीय मासूम बेटी दीक्षा और ग्राम रणथमल निवासी वाहन चालक सुरेंद्र सिंह 28 पुत्र ज्ञान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ललित कुमार, उनकी पत्नी पुष्पा और 3 वर्षीय मासूम बेटी कोमल गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवालय लाया गया। जिसके पश्चात उन्हें हायर सेंटर रामनगर रेफर कर दिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!