उत्तराखंड में एक तरफ बारिश ने कहर बरफाया हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रहे सड़क हादसों में आय दिन बेगुनाह लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। सड़क दुर्घटनाओं का सबसे दुखद पहलू ये है कि इनमें मरने वाले अधिकतर युवा होते हैं,क्यों की युवा तेज रफ्तार के जूनून के चलते हादसे के शिकार हो जाते हैं।जिसके कारण सड़क पर एक छोटी सी गलती जिंदगी पर बहुत भारी पड़ सकती है, दुर्घटनाओं के मामले मेंप्रदेश की राजधानी देहरादून का भी बुरा हाल है, बुधवार शाम को लच्छीवाला फ्लाई ओवर पर दो गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत हुई. टक्कर इतनी तेज थी की इन वाहनों में सवार नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हादसा कितना खतरनाक हो सकता था, इसका अंदाजा आप इन तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं, हालांकि गनीमत ये रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई नही तो बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी , दुर्घटना में वाहनों को नुकसान जरूर पहुंचा है.वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राज विक्रम सिंह ने बताया कि कोतवाली के अंतर्गत डोईवाला-लच्छीवाला फ्लाई ओवर पर बुधवार शाम अर्टिगा कार के विपरीत दिशा में आ जाने से कर्णप्रयाग से देहरादून जा रही बुलोरे वाहन टकरा गया, एक्सीडेंट होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई, सूचना प्राप्त होते ही कोतवाल सूर्य भूषण नेगी व कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम पंवार पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए, पुलिस ने एंबुलेंस 108 की मदद से घायलों को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में उपचार के लिए भर्ती कराया, पुलिस टीम ने फ्लाई ओवर के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को क्रेन की सहायता से हटाकर फ्लाई ओवर में यातायात को सुचारू कराया, वहीं इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए. हादसे में घायल हुआ परिवार यूपी के बिजनौर का रहने वाला है।