गोमती नदी के समीप सिरोली पिंगलों ओवर लोडिंग खनन से भरे डंपरओं के कारण हुआ भीषण हादसा

बीते मंगलवार को गोमती नदी के समीप सिरोली पिंगलों में ओवर लोडिंग खनन से भरे डम्परों के कारण बड़ा हादसा हो गया है। यात्रियों से भरी एक टैक्सी के आगे डम्पर आने से टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गयीऔर ये हादसा हो गया , इसके लिये पूर्ण रूप से खनन जिम्मेदार है।

यहां बिना धर्मकांटे के खनन विभाग हवा में खनन सामग्री का भार तौल रहा है, ऐसी तकनीक सिर्फ गरुड़ में ही सम्भव है। जो आज दुर्घटना का कारण बन गया है। गनीमत तो ये रही कि इस हादसे में जानमाल का खतरा टल गया , नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। प्रशासन को इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here