पहाड़ी क्षेत्रों में अक्सर सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सुनने को मिलती है यहां की घुमावदार सड़कों पर अक्सर ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है या फिर गति पर नियंत्रण ना रखने के कारण ऐसे हादसे हो जाते हैं। ऐसे ही दिल दहलाने वाली खबर बागेश्वर जिले के नंदी गांव से आ रही है जहां पर बुधवार शाम गड़ेरधार के समीप एक ऑल्टो कार जा गिरी है। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की शाम को अल्टो कार संख्या यूके 0 2 सी ए 1815 हन्योली से चनबौडी की तरफ जा रही थी इसी दौरान गटेराधार के समीप कार नियंत्रण होकर खाई में गिर गई वही मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने घटना की जानकारी ली और ग्रामीणों एवं पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों सबको खाई से बाहर निकाल दिया है जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि हादसे में कठानी गांव के निवासी 34 वर्षीय मनोज पुत्र प्रताप सिंह बट गिरी निवासी 42 वर्षीय चालक सुंदर सिंह पुत्र सूर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है। इस पूरे घटना क्रम की जानकारी गुहाला के ग्राम प्रधान पूरन सिंह ने पुलिस एवं राजस्व पुलिस को थी फिलहाल पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है तत्पश्चात मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।