25.7 C
Dehradun
Sunday, May 11, 2025
Google search engine

ट्रेंचिंग ग्राउंड के कूड़े में लगी अचानक भीषण आग ,आसपास के इलाके में उठे धुएं के गुब्बार

उत्तराखंड के हल्द्वानी के गौलापार स्थित ग्राउंड में बीती देर रात को अचानक आग लग गई कई एकड़ में फैले रेसिंग ग्राउंड में पड़े कई टन कचरे को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लियाआग इतनी भीषण लगे कि आगके गुब्बार इलाके में उड़ने लगे ।आग बुझाने के लिए बीते देर रात करीब 1:00 बजे मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची जिसके बाद आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग इतनी विश्व थी कि अभी भी ट्रेंचिंग ग्राउंड धू -धू कर जल रहा है |वही जिसके चलते कूड़े के ढेर से निकलता जहरीला धुआं आसपास के इलाकों में फैल गया औरवहां रहने वाले तथा रास्ते से गुजरने वाले लोगों को सांस लेने में खासा दिक्कत आ रही है बता दे कि गौलापार टचिंग ग्राउंड पर्यटक को और वहां रहने वाले लोगों के लिए भी मुसीबत का सबब बनी हुई है क्योंकि पर्यटक को इस जहरीले धुए से होकर गुजारना पड़ रहा है तो वही वहां के स्थानीय निवासियों को सांस लेने में परेशानी हो रही है लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम आग बुझाने कीजहमत तक नहीं उठा पा रहा है जहरीले धुएं से वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!