उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने की गारंटी की अरविंद केजरीवाल जी द्वारा की गई घोषणा को, आज आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने धरातल पर उतारकर रोजगार गारंटी योजना यात्रा के रुप में इसकी शुरुआत की । नैनीताल विधानसभा पहुंचे कर्नल कोठियाल ने मां नैना देवी के दर्शन कर उनका आशिर्वाद प्राप्त कर इस यात्रा का शुभारंभ किया। आप प्रभारी दिनेश मोहनिया और वरिष्ठ आप पदाधिकारियों के साथ नैनीताल पहुंचे कर्नल कोठियाल ने इस यात्रा का आज विधिवत आगाज किया ।
नैना देवी के दर्शन के बाद कर्नल कोठियाल गांधी चौक पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया । इस दौरान गांधी चौक पर भी सैकडों आप कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया ,जिसके बाद सैकडों समर्थकों और भारी भीड के बीच कर्नल कोठियाल और आप प्रभारी दिनेश मोहनिया रथ पर सवार हुए ,जहां मौजूद भारी भीड ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कर्नल कोठियाल और आप प्रभारी ने रथ पर चढकर सभी का अभिवादन किया ।इस दौरान नारियल फोडकर बेरोजगार युवाओं द्वारा इस रथ का फ्लैग ऑफ कर इसे रवाना किया गया। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा कि, आप पार्टी जो भी वादा करती है ,उस वादे को धरातल पर उतारकर ही दम लेती है। उन्होंने कहा कि, हमने जो वादे किए हैं उनके बारे में प्रदेश की जनता को अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि, जब हमारी पार्टी ने मुफ्त बिजली गांरटी योजना की शुरुआत की थी, तब भी हमारे हजारों कार्यकर्ता प्रदेश के गांव गांव पहुंचे और उन्होंने लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी दी कि, कैसे उन्हें प्रतिमाह आप की सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
उन्होंने रोजगार गांरटी यात्रा के बारे में कहा कि, इस यात्रा को प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं के निकाला जाएगा और इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश के युवाओं और जनता को अरविंद केजरीवाल जी द्वारा किए गए सभी 6 वादों के बारे में बताया जाएगा कि, कैसे आप की सरकार बनते ही इन घोषणाओं के तहत आप पार्टी की सरकार प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार के साथ बेरोजगारी भत्ता भी देगी। उन्होंने कहा कि, आप की नीतियां स्पष्ट हैं और आप पार्टी जो कहती है वो, करके दिखाती है,हम काम की राजनीति करते हैं और अब विपक्ष को भी मजबूरन काम की राजनीति करने के लिए विवश होना पड रहा है। इसके बाद कर्नल कोठियाल ने माल रोड पर आप कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा निकाली जिसको देखने और उनसे मिलने के लिए सैकड़ों लोगों का जनसमूह उमड़ पड़ा।लोगों के जोश को देखते हुए कर्नल कोठियाल ने भी लोगों को निराश नहीं किया और उनसे मुलाकात की।
माल रोड पर आप की इस यात्रा की शुरुआत गांधी चौक से शुरू हुई और पैदल चलते हुए ये यात्रा यात्रा रामलीला मैदान पहुंची जहां पहले से ही विशाल जनसमूह कर्नल कोठियाल का इंतजार कर रही थी ।कर्नल कोठियाल ने रामलीला मैदान पहुंचकर इस विशाल रैली को संबोधित किया । इस रैली में कर्नल कोठियाल को सुनने के लिए हजारों की तादाद में स्थानीय लोग और आप कार्यकर्ताओं का हुजूम उमडा हुआ था ।
लोगों में इस रैली और यात्रा को लेकर इतना उत्साह था कि, कई लोग अपने घरों की छत से ही कर्नल कोठियाल का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे थे। रामलीला मैदान में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड में चारधामों का वास होने के साथ प्रकृति की अनमोल धरोहरें हैं। देवभूमि होने के साथ ही उत्तराखंड सैन्य धाम भी है ,जहां दो मुख्य रेजीमेंट हैं गढवाल और कुंमाउ रेजीमेंट। उत्तराखंड वो संपन्न प्रदेश है जहां हर कोई आना चाहता है। उन्होनें कहा कि, इस पृथक राज्य को पाने के लिए एक बडा आंदोलन हमारे आंदोलनकारियों द्वारा लडा गया था, लेकिन विकास के नाम पर आज प्रदेश रसातल में चला गया है। उन्होंने कहा,यहां के युवाओं से लेकर मातृशक्ति में अदम्य साहस और ताकत है। यहां कई पूर्व सैनिकों के साथ अन्य सेवाओं से जुडे लोग हैं जो उत्तराखंड का गौरव हैं ,लेकिन इन 20 सालों में प्रदेश का विकास होने के बजाय इस प्रदेश को राजनीतिक दलों ने गर्त में डालने का काम किया है।
उन्होंने बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लेते हुए कहा कि, अपनी महत्वकाक्षाओं को पूरा करने के लिए इन दलों ने प्रदेश को विनाश की ओर धकेला है। आज प्रदेश स्वास्थ शिक्षा रोजगार हर चीज में पिछडा हुआ है और इसके लिए राजनीतिक दल ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों दलों को अपने ही नेताओं पर अब भरोसा नहीं रहा है। अब नेता दल बदलू हो गए हैं ,ऐसे में वो कैसे जनता के विकास के बारे में सोचेंगे। उन्होने कहा कि, आप पार्टी आंदोलन से निकली पार्टी है ,जिसके मुद्दे स्वास्थ,शिक्षा,बिजली ,पानी,रोजगार हैं। जैसे दिल्ली में सरकार बनने के बाद ये सभी योजनाएं धरातल पर उतारी गईं वैसे ही उत्तराखंड में भी आप पार्टी की सरकार बनते ही उत्तराखंड में भी ये तमाम योजनाएं लागू की जांएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पास अपने कोई संसाधन नहीं हैं ,लेकिन इसके बावजूद भी उन्होनें अपने सभी वादे पूरे किए और अब उत्तराखंड में आप पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी है कि जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों से सभी को अवगत कराउं।
उन्होंने कहा कि, रोजगार गांरटी योजना को लेकर आप पार्टी का विजन स्पष्ट है कि, सरकार बनने के 6 महीने के अंदर ही 1 लाख सरकारी नौकरी देंगे । 5000 रु हर महीने एक परिवार से बेरोजगारों को भत्ता देंगे इसके साथ ही 80 प्रतिशत नौकरी मेंं उत्तराखंड के युवाओं को आरक्षण दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही हम पर गोलियां दाग रहे हैं ,इसका सीधा अर्थ है कि पार्टी अपने मिशन पर पूरी तरह अग्रसर है, और पार्टी सही दिशा में आगे बढ रही है और जो सपने इस प्रदेश के लिए युवाओं और आंदोलनकारियों ने देखे हैं उन्हें हमारी पार्टी मिल जुलकर पूरा करेगी और साथ ही जो भी सुझाव होंगे वो जनता हमको दे सकती है ताकि उन सभी सुझावों पर हम अमल कर सके। इसके बाद कर्नल कोठियाल भवाली पहुंचे जहां कुछ देर रुकने के बाद कैंची धाम के दर्शन के लिए पहुंचे।
इस दौरान आप प्रभारी दिनेश मोहनिया,सह प्रभारी राजीव चौधरी,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय,शिशुपाल रावत,दीपक बाली,समित टिक्कू,यूनुस चौधरी समेत सैकडों आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।