12.8 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

आप की रोजगार गारंटी यात्रा पहुंची अल्मोडा,स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया कर्नल कोठियाल का स्वागत – आप

आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा आज अल्मोडा विधानसभा पहुंची ,जहां कर्नल कोठियाल के पहुंचते ही लोगों ने उनका भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद रोजगार गारंटी यात्रा का रोड शो पशु चिकित्सालय से शुरु हुआ। इस यात्रा में सैकडों की तादात में मौजूद कार्यकर्ता और युवा शामिल हुए जो कर्नल कोठियाल की एक झलक देखने दूर गांवों से यहां पहुंचे थे। इस दौरान कर्नल कोठियाल का कारवां जहां जहां से गुजरा लोगों ने कर्नल कोठियाल का अभिवादन किया और कर्नल कोठियाल ने भी उनके अभिवादन को स्वीकारते हुए उनको धन्यवाद दिया ।

इस दौरान कई ऐसे बुजुर्ग, पूर्व सैनिक भी यात्रा के दौरान मिले जिन्हें कर्नल कोठियाल ने सैल्यूट करते हुए सम्मान दिया। कर्नल कोठियाल के रोड शो में इस बात का भी ध्यान रखा गया था कि, आने जाने वालों को उनके रोड शो से जाम में न फंसना पड़े।

ये रोड शो शिखर तिराहा पर खत्म हुआ इसके बाद पैदल यात्रा निकाली गई जिसमें भी सैकडों आप कार्यकर्ता मौजूद रहे और ये यात्रा शिखर तिराहा से शुरु होते हुए नंदा देवी मंदिर पर खत्म हुई जहां पहुंचकर कर्नल कोठियाल ने मां नंदा के दर्शन किए और पंडित जी से विजय श्री और उत्तराखंड नवनिर्माण का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ आप उपाध्यक्ष अमित जोशी मौजूद रहे ।

यहां पहुंचने पर कर्नल कोठियाल ने मां नंदा के दर्शन किए तो उनके साथ विशाल जनसमूह मौजूद था जिन्होंने अजय कोठियाल का जोर शोर के साथ स्वागत किया।इसके बाद कर्नल कोठियाल ने माता नंदा सुनंदा की भूमि से जनता को संबोधित करते हुए कहा, आज उत्तराखंड की जनता की स्थिति ,उस गाय की तरह हो गई है जो खुद खूंटे के पास जाकर बंधने को तैयार हो जाती है। लेकिन ये राजनैतिक दल यहां के मासूम और भोले लोगों का फायदा उठाना जानते हैं इनके हक और विकास की बात कोई नहीं करता। इसके बाद उन्होंने प्रदेश की बिगडी स्वास्थय व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज प्रदेश की स्वास्थय सेवाएं बदहाल हैं और इसी वजह से जहां लोगों को अपनी जान गंवानी पडती हैं तो कई लोगों को अन्य शहरों में इलाज करवाने जाना पडता है। लेकिन अब स्थितियों को बदलने के लिए हमको आगे आना होगा और एक दूसरे को बताना होगा कि हमारा भविष्य कैसे संवरेगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के नौजवान होनहार होते हैं लेकिन इसके बावजूद भी बेरोजगारी से वो परेशान हैं। लेकिन अब समय आ गया है कि हम सब एक जुट होकर प्रदेश के नवनिर्माण के लिए आग आएं।

कर्नल कोठियाल से इस संबोधन के बाद पत्रकार वार्ता भी की। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप पार्टी प्रदेश की हर विधानसभा में जाकर रोजगार गारंटी यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा से प्रदेश के युवाओं को आप पार्टी से काफी उम्मीदें हैं और आप पार्टी भी सरकार बनते ही सभी किए गए वादों को हर हाल में पूरा करेगी। कर्नल कोठियाल ने कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही दलों ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है आज हमारा प्रदेश विकास से कोसों दूर है और इसकी जिम्मेदार दोनों ही पार्टियां है। अब चुनाव नजदीक हैं और दोनों दलों के नेताओं का दल बदल का खेल फिर से शुरु हो गया है लेकिन अब जनता इनकी हकीकत समझ चुकी है और आने वाले चुनावों में जहां एक आरे जनता आप को अपना बहुतमत देगी तो दूसरी ओर इन पर्टियों को इनके किए की सजा जरुर मिलेगी। उन्होंने आगे अपील करते हुए कहा कि वो प्रदेश के नवनिर्माण के लिए संकल्पित हैं और जनता उन्हें एक मौका जरुर दे ताकि जनता से किए सभी वादों को हर हाल में पूरा किया जा सके।

 

इस प्रेसवार्ता के बाद आप की रोजगार गारंटी यात्रा का काफिला शिखर तिराहा से दोबारा शुरु हुआ जो जाखन देवी, पांडेखोला, कर्नाटक खोला, खोल्टा, खत्याड़ी, करबला, दुगाल खोला और धारानौला होते हुए बाड़ेछीना के रामलीला मैदान पहुंचा जहां लोग कर्नल कोठियाल को देखने और सुनने के लिए बेताब थे। यहां पहुंचते ही कर्नल कोठियाल का जोरदार स्वागत हुआ । सैकड़ों की तादात में लोग इस जनसभा में पहुंचे थे। सबका अभिवादन स्वीकारते हुए कर्नल कोठियाल ने अपने संबोधन को शुरू करते हुए कहा, आम आदमी पार्टी जब से उत्तराखंड में सक्रिय हुई है तब से ही विपक्ष भी अब काम की राजनीति करने को मजबूर हो गया है। उन्होंने कहा कि जनता का हक छीनने वाले राजनीतिक दल अब आप की घोषणाओं के बाद से मुफ्त बिजली देने की बात कर रहे हैं। बीजेपी तो आप के नक्शेकदम पर चलते हुए आप के ही मुद्दों की घोषणाएं कर रही है। उन्होंने कहा कि ये तो शुरुआत है धीरे धीरे सब दल काम की राजनीति करने को विवश हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की दुर्दशा के लिए कांग्रेस और बीजेपी बराबर की दोषी हैं दोनों ही दलों ने इस राज्य में बारी बारी अपनी सरकारें चलाई लेकिन जनता की आरे किसी का ध्यान नहीं गया। आज ये राज्य 20 साल पीछे बिछड चुका है। लेकिन आप पार्टी ने इस प्रदेश के नवनिर्माण का जो सपना देखा देखा है उसे जनता के साथ मिलकर जरुर पूरा किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा आप पार्टी सरकार बनते ही सारे वादों को जरुर पूरा करेगी लेकिन इसके लिए जनता की भागेदारी जरुरी है। जनता एक बार उन्हें और उनकी पार्टी को सेवा करने का मौका दे ताकि जो सपने उनकी पार्टी ने उत्तराखंड के लिए संजोए हैं वो सपने पूरे हो सकें और जैसा दिल्ली में करके दिखाया है वैसा उत्तराखंड में भी उनकी पार्टी सरकार बनते ही करके दिखाएगी। उन्होंने युवाओं से आव्हान करते हुए कहा ,उत्तराखंड की दशा और दिशा बदलने के लिए युवाओं को नवनिर्माण के लिए आगे आना होगा और हम सब मिलकर अपने उत्तराखंड को संवारेंगे एक नवनिर्माण कर नया उत्तराखंड बनाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!