लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक बार फिर हुआ एक्सीडेंट, महिला को घसीटते लेकर गई तेज रफ्तार बाइक- देखें वीडियो

देहरादून : डोईवाला के लच्छीवाला में टोल प्लाज़ा पर एक बार फिर सड़क दुर्घटना हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल सुबह लगभग 10:48 बजे देहरादून की दिशा से डोईवाला की ओर आ रहे बाइक सवार से महिला टोल कर्मी टकरा गयी.

दरअसल देहरादून की ओर से आ रहा अमित नाम का बाइक संख्या UP 14 EN 7406 का चालक काफी तेज रफ़्तार में था.

बाइक के लिए लेन नंबर 5 होती है लेकिन खाली जगह देखकर वह तेज गति के साथ लेन नंबर 4 में घुस गया.

वह अपनी तेजी से गुजर ही रहा था कि अचानक एक महिला टोलकर्मी उसकी बाइक के सामने आ गयी बाइक से महिला टोलकर्मी को जबरदस्त टक्कर लगी जिससे वह घायल हो गयी.बाइक सवार युवक हेलमेट पहनने के कारण काफी बच गया उसको हल्की चोट ही आयी.

एम्बुलेंस के माध्यम से घायल महिला टोलकर्मी को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट लाया गया जहां उसके दांये पैर में तीन जगह फ्रैक्चर बताये गये हैं इसके अलावा सिर में भी चोटें आयी हैं.

गौरतलब है की हाल ही में वाहन पर नियंत्रण बिगड़ जाने के कार लच्छीवाला टोल पर अलग-अलग घटनाओं में ट्रक के पलटने की घटना हो चुकी हैं.बाइक सवार युवक हेलमेट पहनने के कारण काफी बच गया उसको हल्की चोट ही आयी.

 

एम्बुलेंस के माध्यम से घायल महिला टोलकर्मी को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट लाया गया जहां उसके दांये पैर में तीन जगह फ्रैक्चर बताये गये हैं इसके अलावा सिर में भी चोटें आयी हैं.

गौरतलब है की हाल ही में वाहन पर नियंत्रण बिगड़ जाने के कारण लच्छीवाला टोल पर अलग-अलग घटनाओं में ट्रक के पलटने की घटना हो चुकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here