उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं यहां पर आए दिन सड़क हादसों की खबरें आ रही है ।दिन हो या रात इन दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है पहाड़ी मार्ग पर टेढ़े मेढ़े सड़क मार्ग होने के कारण अधिकतर वाहन चालक अपनी गति पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं और यही कारण है कि आए दिन इन हादसों का शिकार होना पड़ता है । हर रोज कोई ना कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है वही कल उत्तराखंड में बहुत बड़ा हादसा हुआ और फिर दोबारा से ऐसी दुखद खबर सुनने को मिल रही है आपको बता दें कि मसूरी से हाथी पाव मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि कार सवार युवती घायल हो गए ।जानकारी के मुताबिक युवती और युवक दिल्ली के रहने वाले हैं यह दोनों दिल्ली से मसूरी घूमने के लिए आए हुए थे इस बीच मसूरी से वापस देहरादून जाते हुए हाथी पाव लंबी धार के पास अचानक से उनकी कार नियंत्रण होकर गहरी खाई में जा गिरी और यह बड़ा हादसा हो गया ।तो वही मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि सुबह के समय युवक और युवती जॉर्ज एवरेस्ट से भ्रमण कर वापस देहरादून लौट रहे थे कि अचानक हाथी पाव रोड लंबी धार के पास उनकी कारन अंतरण हो गई और करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी |वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मसूरी पुलिस एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम 108 एंबुलेंस को दी जिसके पास मौके पर पहुंचकर इन्होंने युवती और युवक को गहरी खाई से निकालकर 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भिजवाया गया ।जहां पर युवती की हालत गंभीर बनी हुई है तो वही चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है । वहीं घायल और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है । पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही घटना की सूचना सुनकर युवक और युवती के परिजनों में कोहराम मच गया ।