उत्तराखण्ड राज्य में सड़क दुर्घटनाये थमने का नाम नहीं ले पा रहें हैं। आये दिन सड़क हादसों की खबरे सुनने को मिलती रहती हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं।इन सड़क हादसों की सूची में एक और हादसा और जुड़ गया है। आपको बताते चले की , रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग में भीरी-बांसवाड़ा के बीच आज यानि बुधवार की सुबह करीब 5:30 बजे सोनप्रयाग से ऋषिकेश की तरफ जा रही एक बोलेरो और रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जा रही एंबुलेंस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोर की लगी कि बोलेरो वाहन सड़क पर ही पलट गया। वहीं इस दुर्घटना में चार यात्रियों के घायल होने की सूचना है।
वहीं जानकारी के अनुसार,बताया जा रहा है की , इस दुर्घटना में मुंबई से केदारनाथ यात्रा पर आए 4 तीर्थयात्री कुनाल, राहुल, दीपक शर्मा और जया आहूजा घायल हुए है ।जिनको उपचार के लिए अगस्त्यमुनि अस्पताल में लाया गया। लेकिन घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, सूचना प्राप्त होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। हादसे का कारण बोलेरो वाहन चालक का नींद में होना बताया जा रहा है।