29.2 C
Dehradun
Thursday, April 10, 2025
Google search engine

हादसा :मसूरी देहरादून मार्ग पर परिवहन की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, 17 लोग घायल

प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है । अधिक वर्षा होने के कारण नदी नाले भी उफान पर हैं ,तो वही पर्वतीय इलाकों में पहाड़ी चट्टानें खिसकने का भी सिलसिला जारी है जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्रों में कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं तो वहीं सड़क दुर्घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही है । दरअसल दुर्घटना की एक ताजा खबर मसूरी देहरादून मार्ग से आ रही है जहां पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई । वहीं मिली जानकारी के मुताबिक इस बस में करीब 36 लोग सवार थे जिसमें से 17 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं ।तो वही सभी घायलों को मसूरी के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

 

दरअसल, यह मामला आज दोपहर का है जब मसूरी देहरादून मार्ग पर आइटीबीपी के समीप एक बस पलट गई बस पलटने की सूचना मिलने के बाद ही मौके पर स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। दरअसल, मसूरी में हो रही भारी बारिश के चलते राहत बचाव कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन भारी बारिश की बड़ी चुनौती का सामना करते हुए स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की टीम ने सभी लोगों को रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!