दुर्घटना : गुलरघाटी नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत परिजनों में कोहराम

देहरादून : प्रदेश की राजधानी देहरादून से एक बेहद दुखदाई ख़बर सामने आ रही है। जहां नदी में डूब जाने के कारण दो बच्चों की जान चली गई। वहीं इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और मातम छा गया । जानकारी के मुताबिक देहरादून चौकी हर्रावाला क्षेत्र के अंतर्गत गूलरघाटी में 4 बच्चे नदी में नहाने गए थे। जहां 4 में से 2 बच्चे ही वापस आए। जिसकी सूचना पर देर रात तत्काल देहरादून चीता पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई।चीता पुलिस को वहां नदी के किनारे दो बच्चों के कपड़े पड़े मिले। ऐसे में आशंका जताई गई कि दोनों बच्चे डूब गए होंगे। जिस पर देर रात तक चलाए गए सर्च अभियान में दोनों बच्चों के शव एसडीआरएफ टीम ने नदी से निकाल दिया । जिसके बाद दोनों शवों को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया हैं। वहीं इस घटना के संबंध में बालावाला चौकी प्रभारी कमलेश गौड़ ने बताया कि सैनिक कॉलोनी निवासी 11 से 12 साल के चार बच्चे गुलरघाटी में नहाने गए थे। शाम करीब 7 बजे दो बच्चे घर आए और अपने परिजनों को बताया कि उनके दो दोस्त अंशुल कठैत और शुभम असवाल निवासी सैनिक कॉलोनी नदी में बह गए हैं। परिजनों द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस टीम और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच गये । जिसके बाद 4 घंटे की कड़ी मशकत के बाद तलाश करने पर दोनों बच्चों के शव बरामद हो गए। वहीं इस घटना के बाद से मृतक बच्चों के परिजनों व परिवार में मातम पसर गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here